किच्छा : किसानों को धान तुलवाने में आ रही परेशानियों को लेकर आगे आये पनेरु, एसडीएम से हुई नोकझोंक

किच्छा। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरीश पनेरु ने किच्छा मंडी स्तिथ धान तोल केंद्रों पर जाकर किसानों को धान तुलवाने में आ रही परेशानियों के बारे…

किच्छा। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरीश पनेरु ने किच्छा मंडी स्तिथ धान तोल केंद्रों पर जाकर किसानों को धान तुलवाने में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश को अवगत कराया कि किसानों का 6 दिन से मंडी में पड़े हुए धान धान की तोल नहीं हो रही है तथा दक्षिणी सोसाइटी के तोल केंद्र पर बारदाना ना होने के कारण कल कोई तोल नहीं हुई। पूरे दिन तोल कराने के लिये किसान चक्कर काटते रहे तथा सोसाइटी एवं आर एफ सी के नौकर तोल की लिमिट 500 से लेकर 700 प्रतिदिन होने के कारण किसानों का धान नहीं तोल पा रहा है। उक्त समस्याओं को शीघ्र दूर करने के बारे में उपजिलाधिकारी से आग्रह किया गया, जिसको उपजिलाधिकारी ने एक सिरे से खारिज कर दिया, जिस पर पनेरु के साथ तमाम किसान आक्रोशीत हो गए तथा उपजिलाधिकारी से काफी नोक झोक हुई।

नोक झोक के बाद उपजिलाधिकारी ने पनेरु व किसानों को संतुष्ट करते हुए दक्षिणी सोसाइटी की लिमिट 500 से बढ़ाकर 700 करने, आर एफ सी तोल केंद्रो की लिमिट 700 से बढ़ाकर 1000 करने एवं 1 अक्टूबर को तुले धान की पेमेंट तत्कात देने के आदेश सोसाइटी संचालक को दिए, तब जाकर पनेरु व किसान माने। पनेरु ने कहा की भाजपा की उत्तराखंड सरकार व उनके जिम्मेदार अधिकारी एकदम सफ़ेद झूठ बोलते हैं। पनेरु ने कहा की उनके पास ऐसे सैकड़ों प्रमाण हैं जिनका धान 1 तारीख को तुल गया है, उसका भुक्तान आज दिन तक नहीं हुआ है, जबकि सरकार के जिम्मेदार अधिकारी 48 घंटे मे भुगतान करने का दावा कर रहे हैं। इस अवसर पर बलवंत सिंह, जगदीश चुघ, जसविंदर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह, बलजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, सतनाम सिंह, नरेंद्र गंगवार व बसंतराम गंगवार आदि मौजूद थे।

पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड : आईजी कुमाऊं अजय रौतेला पहुंचे परिजनों से मिलने, कमरे में कर रहे बातचीत

किच्छा : कृषि बिल में सुधार का ढोल पीट रही केंद्र सरकार – सुरेश पपनेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *