HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : परमार्थ जनसेवा केंद्र ने गरीबों में बांटे कंबल व...

हल्द्वानी न्यूज : परमार्थ जनसेवा केंद्र ने गरीबों में बांटे कंबल व अन्य सामान

हल्द्वानी। सुबह राजपुरा (राजेंद्र नगर) हल्द्वानी में जरुरतमंद परिवारों को कम्बल वितरित किये गये । परमार्थ जनसेवा केन्द्र के अध्यक्ष हरीश पान्डे, उपाध्यक्ष विपिन बल्यूटिया, महामंत्री मिथुन जायसवाल ने तथा एक समाज श्रेष्ठ समाज के अध्यक्ष योगेंद्र साहू ने इस सामाजिक कार्य के लिए सहयोग किया। इस कार्य के लिए बसन्त जोशी, श्रीमान राजेश अग्रहरि, विपिन बल्यूटिया जी ने.कम्बल उपलब्ध कराये। राजपुरा के समाजसेवी ध्रुव कश्यप, हेमन्त साहू व बलराम हालधर का भी सहयोग रहा। कंबलों के अलावा निर्धन बच्चों को किताबे व अन्य आवश्यकता का सामान भी उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर लोकेश साहू व अभिषेक साहू भी उपस्थित रहे।

देखिए, जब सड़क जाम कर खतरनाक गुलदार ने की लोगों से दोस्ती

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments