यात्रीगण कृपया ध्यान दें : काठगोदाम से चलने वाली इस ट्रेन के रूट में हुआ आंशिक संशोधन

बरेली। इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम-रामपुर रेल खंड में मिट्टी का कटान व जल भराव के कारण निम्न गाड़ियों के संचलन में आंशिक संशोधन किया गया…

मां पूर्णागिरि जाने के लिए मेला स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

बरेली। इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम-रामपुर रेल खंड में मिट्टी का कटान व जल भराव के कारण निम्न गाड़ियों के संचलन में आंशिक संशोधन किया गया है।

– 05013/05014 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 21 अक्टूबर, 2021 से 07 नवम्बर, 2021 तक लालकुआं-जैसलमेर-लालकुआं के मध्य चलायी जायेगी। यह गाड़ी लालकुआं-काठगोदाम-लालकुआं के मध्य निरस्त रहेगी।

इसके अतिरिक्त 21 अक्टूबर, 2021 से निम्न गाड़ियों को निर्धारित मार्ग एवं समय पर काठगोदाम से चलाया जा रहा है।

02039/02040 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली विशेष गाड़ी।

03019/03020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी।

04125/04126 देहरादून-काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी।

05043/05044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी।

04690/04689 जम्मूतवी-काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष गाड़ी।

04667/04668 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी।

02091/02092 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *