HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः एक साल तक स्व. धनी साही के नाम पर होंगे कार्यक्रम

अल्मोड़ाः एक साल तक स्व. धनी साही के नाम पर होंगे कार्यक्रम

अल्मोड़ाः पतंजलि की महिला शाखा अल्मोड़ा समाज सेवी धनी साही के असामयिक मौत से बेहद दुखी है। स्व. धनी साही पतंजलि महिला शाखा की संस्थापक सदस्य के साथ ही जिला प्रभारी थीं। यही नहीं पतंजलि हरिद्वार की वह आजीवन सदस्य थी। शुक्रवार को पतंजलि कार्यालय में यहां शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें नम आंखों से स्व. धनी शाही को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें भारत स्वाभिमान की संरक्षक वसुधा पंत व आशा पंत ने स्व. धनी साही के चित्र का अनावरण किया और सभी ने उनके चित्र पर श्रद्धसुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत दो मिनट का मौन रखकर शांतिपाठ किया।
बाद में स्व. धनी साही के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। तय किया कि आगामी चातुर्मास में उनके नाम पर कोई जगह चयनित कर वहां पर पौधारोपण किया जाएगा। यह भी तय हुआ कि एक साल तक पतंजलि परिवार के सभी कार्यक्रम स्व. धनी साही के नाम पर होंगे। इस मौके पर भारत स्वाभिमान के किसान सेवा के राज्य प्रभारी जसोद सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष रूप सिंह, जिला प्रभारी अरूण नगरकोटी, पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष दीपक बिष्ट, महेश चंद्र आर्य, बीसी पांडे, हरीश गैड़ा, भूपेंद्र बल्दिया, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र कांडपाल, यशपाल भट्ट, माया भोज, तुलसी सिराड़ी, शोभा रावत, माया बहुगुणा, शोभा नगरकोटी, लक्की वर्मा, ज्योति सतवाल, अरूणा, शीला आदि मौजूद रहे। संचालन रूप सिंह ने किया।

Ad

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments