HomeHimachalनालागढ़ न्यूज : पाठक ने सुरेश कश्यप को ज्ञापन सौंपकर उठाई ट्रामा...

नालागढ़ न्यूज : पाठक ने सुरेश कश्यप को ज्ञापन सौंपकर उठाई ट्रामा सेंटर खोलने की मांग

नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में ट्रामा सेंटर खोलने को लेकर नालागढ़ के वार्ड नंबर आठ के रहने वाले समाजसेवी ललित पाठक द्वारा शिमला संसदीय सीट से सांसद सुरेश कश्यप को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सांसद सुरेश कश्यप को अवगत करवाया है कि नालागढ़ में एकमात्र सिविल अस्पताल तो है और उसे 100 बेड का अस्पताल भी बना दिया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ की कमी के चलते लोगों को इलाज के लिए प्रतिदिन परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग उठाई है कि अस्पताल में जब भी कोई मरीज इलाज के लिए आता है तो उसे सीधा पीजीआई चंडीगढ़ व आईजीएमसी शिमला रेफर किया जाता है।

एकमात्र सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ना मिलने के चलते क्षेत्रवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में जल्द ट्रामा सेंटर खोलने की मांग उठाई है ताकि लोगों को इलाज मिल सके। आपको बता दें कि सुरेश कश्यप कल नालागढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आए थे इसी के दौरान वार्ड नंबर आठ के रहने वाले समाजसेवी ललित पाठक ने उनसे मिलकर एक ज्ञापन दिया।

आपको बता दें कि 3 साल पहले तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा बद्दी दौरे के दौरान क्षेत्र में ट्रामा सेंटर खोलने की घोषणा तो कर दी थी, लेकिन अभी तक का ट्रामा सेंटर को लेकर जमीनी तौर पर कुछ भी कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिसको लेकर क्षेत्रवासियों और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा सरकार से आग्रह किया गया है कि जल्द ही क्षेत्र में ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। दौरे के दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने समाजसेवी ललित पाठक को जल्द ट्रामा सेंटर खोलने का आश्वासन तो दिया है लेकिन अब देखना यह होगा कि कब सरकार ओद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू करवाती है और कब लोगों को इलाज के लिए आ रही परेशानियों से निजात मिलती है।

सीएनई विशेष : कोरोना का दंश झेल रहे कारोबारियों के सीएनई प्रसारित करेगा बिल्कुल मुफ्त विज्ञापन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments