HomeUttarakhandDehradunनई टीम तैयार कर रही पटवारी-लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के क्वैश्चन...

नई टीम तैयार कर रही पटवारी-लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के क्वैश्चन बैंक

देहरादून| पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने परीक्षाओं के लिए नई टीम तैनात कर दी है। इसके साथ ही आयोग ने पटवारी-लेखपाल भर्ती, पीसीएस मुख्य परीक्षा और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तैयारी नए सिरे से शुरू कर दी है।

आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि आगामी परीक्षाओं की शुचिता और गोपनीयता के मद्देनजर सभी परीक्षाओं के आयोजन को नई टीम तैनात की गई है। आयोग परिसर में पुलिस और इंटेलीजेंस की कड़ी सुरक्षा के बीच नए सिरे से प्रश्न बैंक तैयार किए जा रहे हैं। इसी आधार पर बनने वाले प्रश्न पत्रों के अनुसार ही 12 फरवरी को पटवारी-लेखपाल भर्ती, 23 से 26 फरवरी को पीसीएस मुख्य परीक्षा और नौ अप्रैल को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने सभी चयन परीक्षाओं के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए परीक्षावार विस्तृत आंतरिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सप्ताहभर में अपनी रिपोर्ट दें। इसके बाद आयोग आंतरिक जांच रिपोर्ट व पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर आगे के फैसले लेगा।

रैलापाली वार्ड : मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित, पालिका पर उपेक्षा के आरोप

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments