HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : फतेहपुर क्षेत्र में गुलदार के डर से रात को...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : फतेहपुर क्षेत्र में गुलदार के डर से रात को ठीक से सो भी नहीं सके लोग, सोमवार को किशोरी और बच्चे को उठाने की थी कोशिश

हल्द्वानी। फतेहपुर पुर की गुजरौला पंचायत में गुलदार ने एक के बाद एक हमले करके लोगों को दहशत में डाल दिया है। उसने सुबह जंगल में अपनी मां के साथ घास लेने गई किशोरी पर हमला किया तो शाम को घर की छत से उसने एक घर में खेल रहे सात आठ महीने के बच्चे को निशाना बनाया। सौभाग्य की बात यह रही कि आसपास के लोगों ने शोर मचा कर गुलदार के दोनों हमले विफल कर दिए। बच्चे को इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर बाजार में सुनीता भट्ट का मकान है। उसकी छोटी बहन हेमा अपने दो बच्चों के साथ शनिवार को ही लालकुआं से फतेहपुर आई हुई । सोमवार की शाम हेमा अपने बच्चों के साथ रसोई घर के बाहर थी। तभी रसोई घर के छत पर बैठे तेंदुए ने हेमा के आठ माह के बेटे सन्नी पर हमला बोल दिया। वह उसे उठाकर ले गया। हेमा के शोर मचाने पर गांव वालों ने तेंदुए का पीछा कर सन्नी को उसके चंगुल से छुड़ाया।

? ताजा खबरें व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

सन्नी के कंधे और छाती में तेंदुए के दांतों के निशान हैं। इससे पहले सोमवार की सुबह गुजरौला के जंगल में अपनी मां के साथ घास लेने गई एक किशोरी पर भी गुलदार ने हमला कर दिया। किशोरी की मां सरस्वती देवी ने हिम्मत करके अपनी बेटी को गुलदार के कब्जे से मुक्त कराया। जब वह घायल बेटी को लेकर लौट रही थी तो गुलदार ने आगे जाकर उस पर फिर से हमला किया लेकिन सरस्वती देवी ने यहां भी उसका मुकाबला किया और उस पर ऐसा पथराव किया कि गुलदार उल्टे पांव भागने को मजबूर हो गया।
एक ही दिन में दो घटनाओं से क्षेत्रवासी आज रात ठीक से सो भी नहीं सके।
गुजरौला में तेंदुए के हमले का यह छठा मामला है।

हल्द्वानी : पिता के मोबाइल पर देखी ​ट्रिपल एक्स और नौवीं के छात्र ने कर दिया सात साल की बच्ची से रेप

हल्द्वानी : मंगलपड़ाव के पास सड़क खोद कर ओएफसी बिछा रही मोबाइल नेटवर्क कंपनी का सामान जब्त

हाथरस : अब छह साल की रेप पीड़िता ने तोड़ा दम, शव को सड़क पर रख कर ग्रामीणों ने लगाया जाम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments