HomeUttarakhandNainitalकालाढूंगी न्यूज़ : लोगों ने सड़कें व नाली बनाने की मांग, आंदोलन...

कालाढूंगी न्यूज़ : लोगों ने सड़कें व नाली बनाने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

कालाढूंगी। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर दो में स्थित नोरत्तिया फार्म में दर्जनों परिवार निवास करते हैं लेकिन यह लोग सड़कें न होने व गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां न होने से परेशान हैं। बार-बार नगर पंचायत से मांग करने के बाद भी सड़के व नालियां नहीं बनाई जा रही हैं। नोरत्तिया फार्म के लोगों का आरोप है कि जहां लोग वर्षों से निवास कर रहे हैं वहां नगर पंचायत द्वारा सड़कें नहीं बनवाई जा रही हैं जबकि नगर क्षेत्र में ही कई जगह बिना घरों के ही सड़कें बनाने की अनुमति दे दी गयी है।

ज्ञात हो कि 10 जुलाई को दर्जनों महिलाओं ने वार्ड सभासद कविता वालिया के के नेतृत्व में नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली से मिलकर सड़कें बनाने की मांग की थी। के समक्ष अपनी बात रखी। जिसके बाद ईओ प्रतिभा कोहली ने कहा कि जहां सड़के नहीं हैं वहां अवश्य ही सड़के व नाली बनाई जाने के आश्वासन के बाद 15 जुलाई को मौके का मुआयना तो किया परंतु सड़को को ऐसी जगह अनुमति दी जा रही है जहां घर तक नहीं बने हुए हैं। सभासद कविता वालिया, संजू वालिया, मो, रज्जाक, जुबेर आलम, आएशा, सलमा, नूर जहां, रेशमा, साइरीन जहां, गुलबहार, परवीन आदि ने नगर पंचायत से शीघ्र ही सड़कें व नालियां बनाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments