HomeUttarakhandNainitalरामनगर न्यूज़ : हाउस टैक्स को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष से मिले...

रामनगर न्यूज़ : हाउस टैक्स को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष से मिले लोग

रामनगर। भवन कर आकलन में की गई बढ़ोतरी को कोविड-19 कोराना महामारी को देखते हुए पूर्व की भांति आकलन करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सभासद संजय रावत एवं राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी की अगुवाई में नगर पालिका अध्यक्ष से मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम के कार्यालय में हुई वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी एवं कर अधिकारी भारती को बताया कि वर्तमान महामारी के समय में लंबे चले लॉकडाउन के कारण पूरा काम धंधा रोजगार एवं नौकरियां चली गई है,

Ad

ऐसे में पालिका प्रशासन को लोगों की आर्थिक परेशानी को समझते हुए कर आकलन में बढ़ोतरी ना कर पूर्व की भांति भवन कर का आकलन करना चाहिए। अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी एवं कर अधिकारी भारती ने कहा वर्तमान समय में भवन कर का आंकलन स्वयं प्रयोग रूपए 700 के बजाए 1000 रुपए प्रति कमरा किया जा रहा है जिसमें स्वयं प्रयोग पर 7:50 प्रतिशत तथा किराए पर देने पर साढे 12-50 प्रति कमरा कर देना होगा। पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नगर पालिका बोर्ड जन भावनाओं का ख्याल रखेगी वही पालिका के नियमों में सामंजस्य बैठाकर जनता को राहत देने का काम करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में सभासद संजय रावत, राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी, देव भूमि विकास मंच के संयोजक मनमोहन अग्रवाल, पूर्व सभासद जितेंद्र बिष्ट, गोपाल दत्त रिखाडी, नमित अग्रवाल अतुल मनराल, भोपाल सिंह बंगारी, श्याम भट्ट व महेश बौखण्डी थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments