HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : त्यौहारों में लोगों को विशेष सावधानियां बरतनी होंगी - डीएम

हल्द्वानी : त्यौहारों में लोगों को विशेष सावधानियां बरतनी होंगी – डीएम

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि अक्टूबर से विभिन्न प्रकार के समारोह एवं त्यौहारों की धूमधाम रहेगी। ऐंसे आयोजनों एवं त्यौहारों में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में कोरोना संक्रमण का साया भी बरकार है। हमें त्यौहारों को मनाते समय कोरोना संक्रमण से भी बचना होगा तथा एहतियात के लिए हमें अनिवार्य रूप से सावधानियां बरतनी होंगी। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में आयोजनों एवं त्यौहारों को मनाने के लिए ढील दी गयी है। उन्होंने कहा कि ढील का मतलब ये कतई नहीं है कि हम आयोजनों में जाते समय और त्यौहार मनाते समय सामाजिक दूरी और मास्क लगाना भूल जाये। अगर हम ऐंसा करते हैं तो कोरोना संक्रमित होने में देर नहीं लगेगी।

बंसल ने त्यौहारों के मद्देनज़र जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिये फैलता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए हाथों को सेनिटाईजर अथवा साबुन से साफ करते रहें, छूने से बचें, सामाजिक दूरी बनाये रखें, मास्क अवश्य पहने, घर पर ही रहें, बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। जिलाधिकारी बंसल ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आगामी त्यौहारों के दौरान बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ बढ़ने की पूरी संभावना है।

ऐसे में कार्यक्रमों एवं विभिन्न आयोजन स्थलों पर मास्क तथा सामाजिक दूरी के मानकों की चैकिंग युद्ध स्तर पर करें। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले आयोजकों एवं लोगों के चालान करने के साथ ही अन्य दण्डात्मक कार्यवाही भी अमल में लायें। कार्यक्रम स्थलों पर कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किये जाने वाले उपायों जैसे सामाजिक दूरी तथा अनिवार्य रूप से मास्क सम्बन्धित फ्लैक्सी आदि लगायी जायें। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों से कहा है कि सभी कार्यालयों में नोबल कोरोना वायरस सम्बन्धी जन जागरूकता विषयक फ्लैक्सी एवं बोर्ड लगाये जायें तथा कार्यालय में आने वाले सभी लोगो को सेनिटाइज़ किया जाये तथा उनकी थर्मल चैकिंग की व्यवस्था भी बनायी जाये। सभी कार्यालयों में स्टाफ तथा आंगतुक अनिवार्य रूप से मास्क में रहें।

नहीं गलेगा-सालों चलेगा नया PVC आधार कार्ड, घर बैठे ऐसे मंगाएं

उत्तराखंड : एक नवंबर से खुलेंगे स्कूल, पहले चरण में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगेंगी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments