HomeUncategorizedहल्द्वानी ब्रेकिंग : महाराष्ट्र से लौटा नैनीताल जिले का व्यक्ति निकला कोरोना...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : महाराष्ट्र से लौटा नैनीताल जिले का व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव

हल्द्वानी। महाराष्ट्र के अमरावती से लौटा नैनीताल जिले में एक व्यक्ति कोरोन पॉजिटिव पाया गया है। इस व्यक्ति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस की पुष्टि की है। इस तरह उत्तराखंड में कोरोन संक्रमितों की संख्या 72 हो गई है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति हल्द्वानी का बताया जा रहा है जो कुछ ही दिन पहले अमरावती से जमात के साथ लौटा था।

इससे पहले भी आज देहरादून और अल्मोड़ा के रानीखेत में भी एक-एक केस सामने आए है। देहरादून के कोरोना मरीज की बात करे तो यहां दून मेडिकल कालेज से प्राप्त जांच रिपोर्ट में आज एक महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है। अकेले देहरादून जनपद में 36 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज पूरे प्रदेश से कुल 409 केस निगेटिव पाए गए। जबकि प्रदेश से 309 सैंपल अलग-अलग लैबों को जांच के लिए भेजे गए। आज पॉजिटिव पाई गई महिला 52 वर्षीय है।

साथ ही आज अल्मोड़ा के रानीखेत में भी गुरुग्राम से आए एक 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एसटीएच के वायरोलॉजी लैब में उसके सेंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। अल्मोड़ा जिले में कोरोना का यह दूसरा पॉजिटिव केस सामने आया है।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें! Join Now

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments