उत्तराखंड : जानें हल्द्वानी, देहरादून और रुद्रपुर में पेट्रोल डीजल के दाम

Petrol-Diesel Price in Dehradunदेहरादून। गुरुवार के बाद आज शुक्रवार को भी Petrol and Diesel की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। इससे आमजन को कुछ…

Petrol-Diesel Price in Dehradun
देहरादून। गुरुवार के बाद आज शुक्रवार को भी Petrol and Diesel की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। इससे आमजन को कुछ राहत मिली है। बता दें कि 22 मार्च से कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई थी। देहरादून में आज पेट्रोल 103 रुपये 87 पैसे और डीजल 97 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।

पिछले 17 दिनों में नौ रुपये 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल Petrol Diesel Prices Today
Petrol की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सिर्फ तीन दिन (दो, सात और आठ अप्रैल) को इनके रेट नहीं बढ़े। 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 07 पैसा थी। आज आठ अप्रैल को यह 103 रुपये 87 पैसे रही। 17 दिनों में पेट्रोल के दाम नौ रुपये 80 पैसे बढ़ गए हैं।

हल्द्वानी – रुद्रपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol and Diesel Price in Haldwani)
हल्द्वानी। बीते 18 दिनों में Petrol-Diesel की कीमतों में 14 दिन तक उछाल आ चुका है। इन दिनों में पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट करीब 10-10 रुपए महंगा हो चुका है। हल्द्वानी में जहां पेट्रोल 102.91 पैसे वहीं डीजल 96.90 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि स्पीड का रेट 107.60 पैसे प्रति लीटर है। वहीं रुद्रपुर में पेट्रोल 103.31 पैसे और डीजल 97 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। अप्रैल माह में प्रेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार छह दिनों तक दाम बढ़े हैं। बुधवार को पेट्रोल और डीजल में 80-90 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई थी।

लालकुआं : यहां पलभर में जलकर राख हो गया मकान व गौशाला, 4 मवेशियों की मौत

यूएस नगर : एसएसपी ने किए निरीक्षक और उपनिरीक्षक के तबादले

UKSSSC ने जारी किया विभिन्न विभागों की भर्तियों का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट की PDF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *