अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने जीते 03 स्वर्ण पदक, कोच भट्ट सम्मानित

5th Traditional Shoton Kai Inter State Karate Do Championship 2022 सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा ऋषिकेश (देहरादून) में हुई 5वीं ट्रेडिशनल शोतों काई इंटर स्टेट कराटे डू…

5th Traditional Shoton Kai Inter State Karate Do Championship 2022

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

ऋषिकेश (देहरादून) में हुई 5वीं ट्रेडिशनल शोतों काई इंटर स्टेट कराटे डू चैम्पियनशिप 2022 में अल्मोड़ा के छात्र व छात्राओं ने 03 स्वर्ण, 01 रजत तथा 02 कांस्य पदक प्राप्त किया। इस मौके पर संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अल्मोड़ा कोच यशपाल भट्ट को भी सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि 5वीं ट्रेडिशनल शोतों काई इंटर स्टेट कराटे डू चैम्पियनशिप 2022 ऋषिकेश (देहरादून) में आयोजित हुआ। जिसमें नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट गेम्स एकेडमी अल्मोड़ा कोचिंग के 5 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कराटे में वंश बोरा, नितिश कुमार, सोनी भट्ट ने स्वर्ण पदक व नवमी मेर, ईश्वर बिष्ट ने कांस्य पदक और काता में नवमी मेर ने रजत पदक प्राप्त कर अपना नाम और कोच यशपाल भट्ट का नाम रोशन किया। इसी प्रतियोगिता में उत्तराखंड सरकार के वित्त संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोच को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि यशपाल भट्ट ने अल्मोड़ा के गरीब छात्र—छात्राओं, अनेक विद्यालय व हर जगह गांव में जा कर छात्र— छात्राओं को कराटे का ज्ञान दिया।

उनके अनेक छात्र—छात्राओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किये। जिनके कार्यों को देखकर उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट को स्मृति चिन्ह व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इधर नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, वि०बा०वि० मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, नेहा जोशी, आकांक्षा आर्या, नीमा जोशी, अमन कुमार, वैष्णवी आर्यान तथा कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्र—छात्राओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त करने में हार्दिक शुभकामना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *