HomeBreaking Newsस्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए पीएम मोदी ने 8 ट्रेनों को दिखाई...

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए पीएम मोदी ने 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात के केवडिया में देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रेनों की कनेक्टिविटी से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले पर्यटक लाभान्वित होंगे, वहीं केवडिया के जनजातीय समुदाय के जीवन में भी बदलाव के लिए यह सहायक होगा।

मोदी ने गुजरात में केवडिया को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों का आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की कनेक्टिविटी से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले पर्यटक लाभान्वित होंगे, वहीं केवडिया के जनजातीय समुदाय के जीवन में भी बदलाव के लिए यह सहायक होगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ट्रेन कनेक्टिविटी से रोजगार और स्वरोजगार के नये अवसर भी सामने आयेंगे।

तो अर्णब गोस्वामी को पहले से थी धारा 370 हटाने और बालाकोट स्ट्राइक की जानकारी

प्रधानमंत्री ने कहा कि केवडिया में अनेक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है और आसपास के आदिवासीबहुल गांवों में रोजगार सृजित किये जा रहे हैं तथा इन गांवों में 200 से अधिक कमरों को होमस्टे में बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ने विश्वभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया है और स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से ज्यादा इसे देखने लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “केवडिया विश्व में सबसे बड़े पर्यटनस्थल के रूप में उभर रहा है। स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से ज्यादा लोग स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आ रहे हैं। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण के बाद से अब तक करीब 50 लाख लोग इसे देखने आ चुके हैं।”

उन्होने कहा, “लौह पुरुष सरदार पटेल की केवडिया में स्थापित सबसे ऊंची प्रतिमा को उनकी स्मृति में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी नाम दिया गया है जो देश के सभी प्रांतों और रियासतों को एक करने में उनके योगदान को समर्पित है।”

मोदी ने इस अवसर पर रेलवे की कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “ हम रेलवे में नयी तकनीकों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। रेलवे के इतिहास में यह पहला मौका है, जब देश के विभिन्न हिस्सों से एक ही स्थान के लिए इतनी ट्रेनों को रवाना किया गया।”

प्रधानमंत्री ने केवडिया को जोड़ने वाली जिन ट्रेनों का शुभारंभ किया, उनमें वाराणसी-केवडिया एक्सप्रेस, दादर-केवडिया एक्सप्रेस, अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-केवडिया एक्सप्रेस, रीवा-केवडिया एक्सप्रेस, चेन्नई-केवडिया एक्सप्रेस, प्रतापनगर-केवडिया मेमू शामिल है।

मोदी ने प्रतापनगर-केवडिया के नए विद्युतीकृत खंड का भी उद्घाटन किया। नये खंड में तीन स्टेशन, आठ बड़े और 79 छोटे पुल हैं तथा इस परियेाजना में 811 करोड़ रूपये की लागत आयी है। कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments