HomeCrimeहल्दूचौड़ ब्रेकिंग : पुलिस ने कच्ची के पाउचों के साथ पकड़ा शांतिपुरी...

हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : पुलिस ने कच्ची के पाउचों के साथ पकड़ा शांतिपुरी निवासी युवक, बाइक सीज

लालकुआं। हल्दूचौड़ पुलिस ने कच्ची शराब के 54 पाउचों के साथ एक बाइक सवार के गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के बेरीपडा़व स्थित गोलागेट पर चैकिंग अभियान चलाया अभियान के दौरान पुलिस को एक युवक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आते दिखा। जिसे रोककर चैकिंग कि गई जिसमें उक्त युवक के पास से 54 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई । पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम चंचल सिंह पुत्र प्रताप सिंह भाकुनी निवासी शान्तिपुरी नम्बर दो बताया। पुलिस ने युवक के कब्जे से पकड़ी गई बाईक को सीज कर अभियुक्त के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल ललित मोहन सति आदि शामिल रहे।
कोरोना ब्रेकिंग : 632 नए केस, एक दर्जन ने तोड़ा दम, 79141 पहुंचा कुल आंकड़ा, देखें अपने जिले का हाल
इधर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि नशे के अवैैैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का यहां अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी रूप में पनपने नहीं दिया जायेगा।

Ad

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments