अब कानून की धारा 66 ए के तहत मुकदमा दर्ज नहीं करेगी पुलिस, पिछले दर्ज सभी मुकदमे होंगे वापस : गृह मंत्रालय

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से उनके मातहत पुलिस स्टेशनों को सूचना प्रौद्योगिकी कानून 2000 की निरस्त की…

अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद केंद्र का बड़ा फैसला, पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठाया ये कदम…

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से उनके मातहत पुलिस स्टेशनों को सूचना प्रौद्योगिकी कानून 2000 की निरस्त की जा चुकी धारा 66 ए के तहत मुकदमा दर्ज न करने का निर्देश देने को कहा है।

गृह मंत्रालय ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया है कि वे सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस बारे में उच्चतम न्यायालय द्वारा वर्ष 2015 में दिए गए आदेश का पालन करने के प्रति संवेदनशील बनाएं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से यह भी कहा है कि यदि इस कानून की धारा 66 ए के तहत कोई मुकदमा दर्ज किया जा चुका है तो उसे तुरंत वापस ले ले।

उच्चतम न्यायालय ने श्रेया सिंघल बनाम केंद्र सरकार मामले में मार्च 2015 में सूचना प्रौद्योगिकी कानून 2000 की धारा 66 ए को निरस्त कर दिया था। इस आदेश के बाद उसी दिन से यह धारा निष्प्रभावी हो गई थी इसलिए इसके तहत किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती।

उल्लेखनीय है कि कुछ राज्यों में पुलिस अभी भी इस धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर रही थी और जब उच्चतम न्यायालय को इसकी जानकारी मिली तो उसने इसे लेकर काफी नाराजगी जताई थी। गृह मंत्रालय ने इसी पृष्ठभूमि में यह निर्णय लिया है।

क्या है धारा 66 ए ?

धारा 66 ए तब पुलिस को अधिकार देती थी कि वो कथित तौर पर objectionable content सोशल साइट या नेट पर डालने वालों को Arrest कर सकती थी, लेकिन अब पुलिस ऐसा नहीं कर सकती। तब Supreme Court ने कहा था कि इस कानून की परिभाषा स्पष्ट नहीं है। एक कंटेंट जो किसी एक के लिए आपत्तिजनक होगा तो दूसरे के लिए नहीं

इसलिए सर्वोच्च न्यायालय ने किया निरस्त
वर्ष 2015 में जब सुप्रीम कोर्ट ने इसे निरस्त किया तो उसका मानना था कि ये धारा संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ए) यानि बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी का हनन है। कोर्ट ने तब धारा को शून्य करार दिया था। इससे पहले धारा 66 ए के तहत आनलाइन तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर 03 साल की सजा का प्रावधान था। सुप्रीम कोर्ट ने 06 साल पहले इस कानून को निरस्त कर दिया था लेकिन कई राज्यों में पुलिस इसी धारा में मामले दर्ज कर रही थी। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हैरानी भी जताई और कड़ी टिप्पणी भी की है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : तो क्या पर्वतीय जनपदों में दोबारा लग सकती हैं लाकडॉउन की पाबंदियां, गृह मंत्रालय से आया यह आदेश….

अन्य खबरें

बागेश्वर : पैर फिसलने से पहाड़ से सीधे नदी में जा गिरी महिला, दर्दनाक मौत, 2 किमी दूर मिली लाश

Corona Update : उत्तराखंड में 711 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या, 33 नए मामले

उत्तराखंड : नाबालिक बच्चों के सिर से उठा मां का साया, पेड़ से गिरने पर महिला की मौत

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : शासन ने किये 3 IAS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

उत्तराखंड : 24 घंटे भी नहीं टिक पाए मुख्यमंत्री के नए PRO, तीनों को तत्काल प्रभाव से हटाया

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : कैबिनेट की बैठक खत्म, इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *