Big Breaking : अल्मोड़ा जेल में पुलिस STF ने मारा छापा, गैंगस्टर द्वारा रची गई एक्सटॉर्शन की प्लानिंग फेल, बिहार से मंगाये थे शॉर्प शूटर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पुलिस और एसटीएफ ने अल्मोड़ा जेल में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर फिरौती की एक बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया है। टीम…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पुलिस और एसटीएफ ने अल्मोड़ा जेल में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर फिरौती की एक बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया है। टीम ने यहां तीन मोबाइल, 04 सिमकार्ड, मादक पदार्थ व 1.29 लाख की नगदी बरामद की है। वहीं जेल में कार्यरत एक कर्मचारी के खाते में लाखों का ट्रांजेक्शन भी मिला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ और अल्मोड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान यहां एक बड़ी सम्भावित घटना को टाल दिया है। सूत्र बता रहे हैं कि जेल से ही एक गैंग ने एक्सटॉर्शन की तैयारी की थी। घटना को अंजाम देने के लिए गैंग ने बिहार से उत्तराखंड में दो शूटरों को भी बुलाया था, जिन्हें पुलिस ने हरिद्वार में हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

टीम ने जेल के एक कर्मचारी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार एक गैंग द्वारा जेल के अंदर बंद अपराधियों के साथ मिलकर एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी की जा रही है। कहानी यह है कि एसटीएफ ने एक अन्य गैंग का सदस्य बहादराबाद, हरिद्वार में हथियारों के साथ पकड़ा था। अतएव आज टीम की ओर से जेल में सर्च ऑपरेशन चलाकर गैंग की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि जेल में चालक पद पर तैनात उपनल कर्मी के खो में दस लाख की ट्रांजेक्शन मिली है। एसटीएफ द्वारा पकड़े गए दोनों शूटर मय हथियारों के बिहार से उत्तराखंड पहुंचे थे। इन शूटरों को हरिद्वार में गिरफ्तार किया गया। यह शूटर किस इरादे से और किस काम के लिए बिहार से चलकर हरिद्वार पहुंचे थे। इन तमाम सवालों के जबाब तलाशने के लिए देर शाम तक कार्रवाई जारी थी।

जानकारी यह भी मिली है कि हरिद्वार जेल से अल्मोड़ा शिफ्ट हुआ एक कुख्यात गैंगस्टर कलीम जेल से संगठित गिरोह संचालित कर रहा था। जेल में बंद एक कैदी के स्वजनों से वह रंगदारी का दबाव बना रहा था। इसमें कैदी महिपाल भी उसकी मदद कर रहा था। जानकारी यह मिली है कि जेल से 1.30 लाख रुपये कैश, 03 मोबाइल सेट, चार सिम व 60 ग्राम चरस बरामद हुई है। सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर कलीम अल्मोड़ा जेल में हत्या के मामले में बंद एक कैदी के स्वजनों को वाट्सएप कॉल व वीडियो भेज रंगदारी की मांग रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *