अल्मोड़ा : मास्क न पहनने पर पुलिस ने की 27 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु घर से बाहर बाजार में आवश्यक कार्य हेतु आने वालों को मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके बावजूद बहुत से…

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु घर से बाहर बाजार में आवश्यक कार्य हेतु आने वालों को मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके बावजूद बहुत से लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
एसएसपी के निर्देश पर जनपद में पुलिस द्वारा बगैर मास्क पहने घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इस क्रम में थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल द्वारा गोकुलानन्द पुत्र हरीश चन्द्र निवासी धुधलिया, मदन सिंह पुत्र खड़क सिंह निवासी धुधलिया, दीपक नेगी पुत्र कमल सिंह निवासी- कुनिगाड़, नारायण सिंह पुत्र दौलत सिंह निवासी पीपलधार, रीना अटवाल पुत्र पी0एस अटवाल, निवासी- धुधलिया, नरेन्द्र नेगी पुत्र आनन्द सिंह नगी निवासी- जमडिया, नीरज बिष्ट पुत्र एलएस बिष्ट चौखुटिया, महेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी- बाखली, दिगम्बर नेगी पुत्र अमर सिंह निवासी- ग्राम टेड़ागाॅव , मुकेश चन्द्र पुत्र हीरा बल्लभ निवासी- चौखुटिया, गौरव जोशी पुत्र केसी जोशी चाॅदीखेत, सन्तोष तिवारी पुत्र केशव दत्त निवासी- भटकोट, मनोज ठाकुर पुत्र सुरेश सिंह निवासी- निजनगर, राजेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी- चिनौनी, अमर सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी- चिनौनी चौखुटिया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेन्द्र चौधरी द्वारा रिंकू पिता मो. कमल, नई बस्ती रानीखेत, अजय कुमार पुत्र सुनील कुमार कैन्ट कालोनी, गिरधर सिंह रावत निवासी- गनियाद्यौली, थानाध्यक्ष सोमेश्वर रमेश बोरा द्वारा गोविन्द सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी अमरखोली ताकुला अमित कुमार पुत्र अर्जुन निवासी- बीना, हेम चन्द्र लोहनी पुत्र देवी दत्त निवासी- झाडकोट थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीष अहमद द्वारा सन्तोष भण्डारी पुत्र विशन भण्डारी निवासी भिकियासैण अल्मोडा, प्रकाश रौतेला पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी- भिकियासैण, गोपाल सिंह पुत्र खुशाल सिंह भिकियासैण, रमेश गोस्वामी पुत्र प्रेम गोस्वामी भिकियासैण, थानाध्यक्ष द्वाराहाट अजय लाल साह द्वारा देवेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह किरोला निवासी विजयपुर, इन्द्रर सिंह नेगी पुत्र राम सिंह निवासी- दूनागिरी द्वाराहाट कुल- 27 व्यक्तियों के विरूद्व बाजार में बिना मास्क पहने खरीदारी करते पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए 6750 रूपये का संयोजन किया गया। सभी थाना प्रभारियों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने हेतु मास्क पहनने हेत जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *