Almora News: राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी, चार दिन जगमगाएंगे राजकीय भवन, नये कलेक्ट्रेट भवन में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाराज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने की तैयारी के सिलसिले में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने की तैयारी के सिलसिले में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी राज्य स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया जायेगा, लेकिन कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं अर्धसरकारी संस्थानों में 07 नवम्बर से 10 नवम्बर तक जनपद के प्रमुख राजकीय भवनों को एलईडीे बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा।
राज्य स्थापना दिवस के दिन प्रातः 09 बजे शहीद स्मारक स्थल (निकट शिखर तिराहा) पर माल्यार्पण किया जायेगा। शहीद स्थल की सफाई व्यवस्था का दायित्व नगरपालिका परिषद द्वारा किया जायेगा। सभी विद्यालयों व विकासखण्ड कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान अन्य कार्यक्रम सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए होंगे। इस दिन क्राॅस कन्ट्री रेस व कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी। सभी तहसीलों में भी राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये।
राज्य स्थापना के दिन नवीन कलैक्ट्रेट में 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा राज्य स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों के योगदान को याद किया जाएगा। इस दौरान कोविड काल, कोविड टीकाकरण व विगत दिनों आयी आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाने के निर्देश भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये इसके लिए जिला विकास अधिकारी को पूरी जिम्मेदारी दी गयी कि वे विभागों से समन्वय कर स्टाॅल लगवाना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने अन्य समस्त व्यवस्थाएं व तैयारिया समय से पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्ताेलिया के अलावा सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *