HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज: प्रेस क्लब आयोजित करेगा रक्तदान शिविर, समाज के प्रति भी...

हल्द्वानी न्यूज: प्रेस क्लब आयोजित करेगा रक्तदान शिविर, समाज के प्रति भी अपना दायित्व निभाएंगे हम: तलवार

हल्द्वानी। प्रेस क्लब हल्द्वानी की एक आवश्यक सभा में निर्णय लिया गया कि जल्दी ही एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में प्रेस क्लब हल्द्वानी के सदस्य-पदाधिकारियों के साथ एनयूजे, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व स्टेट प्रेस क्लब के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय तलवार कहा कि प्रेस क्लब सिर्फ पत्रकारिता तक ही सीमित नहीं है, वरन सामाजिक कार्यो में भी अपनी सहभागिता निभाता रहा है। प्रेस क्लब हल्द्वानी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए शीघ्र ही ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करेगा। जिसकी वर्तमान में बेहद आवश्यकता है। इस दौरान अल्मोड़ा के दिवंगत पत्रकार दीप जोशी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनकी पत्नी को नौकरी दिलवाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया । इस दौरान मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी, संरक्षक तारा चंद्र गुरुरानी, इस्लाम हुसैन, केके गुप्ता ने भी क्लब की मजबूती एवं समय-समय पर कुछ न कुछ कार्यक्रम कराते रहने की भी बात कही। स्टेट प्रेस क्लब के सचिव गौरव गुप्ता ने भी प्रेस क्लब की मजबूती को सुझाव दिए। इस दौरान महामंत्री मनोज कुमार पाण्डे, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि दुर्गापाल, विशेषधिकार समिति के सदस्य गिरीश जोशी, प्रवीण चोपड़ा, अरविंद मलिक, सुनील तलवार, कोषाध्यक्ष अजय चौहान, आशुतोष कोकिला, गोपाल जोशी, शाहवेज खान, फरहत रउफ, सुमित तिवारी, कमल जोशी, अनुपम गुप्ता, शुशील शर्मा, मोहन जोशी, ओपी अग्निहोत्री, अनुराग वर्मा, एम हसनैन, विशाल शर्मा, त्रिभुवन बाली, गिरीश भट्ट, जीवन गोस्वामी, संजीव मीणा, दिलीप गड़िया व तरेंद्र बिष्ट सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments