उत्तराखंड : ग्रेड पे पर पुलिसकर्मियों के परिजनों की प्रेस कांफ्रेंस, चार निलंबित

देहरादून। पुलिस परिजनों द्वारा ग्रेड पे मामले में आंदोलन की चेतावनी के बाद पुलिस महकमे ने चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित…

उत्तराखंड : 15 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के बाद मिली नई तैनाती

देहरादून। पुलिस परिजनों द्वारा ग्रेड पे मामले में आंदोलन की चेतावनी के बाद पुलिस महकमे ने चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिस कर्मियों में एसडीआरएफ यमुनोत्री में तैनात कुलदीप भंडारी, चमोली में तैनात दिनेश, पीएचक्यू में तैनात हरिंदर सिंह और लक्खीबाग चौकी में तैनात मनोज बिष्ट शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस परिजनों ने रविवार को ग्रेड पे मामले में राजधानी दून में प्रेस कांफ्रेंस कर आंदोलन की चेतावनी दी थी।

पुलिस परिजनों का कहना था कि सरकार ने उनके साथ विश्वासघात किया है। मुख्यमंत्री ने पिछले साल पुलिस स्मृति दिवस पर 2001 बैच के पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने की घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद सरकार ने दो लाख रुपए देने का शासनादेश जारी कर दिया। जो बिल्कुल उलट था। परिजनों का कहना था उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री से मुलाकात की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जारी आदेश के मुताबिक कान्स. 677 कुलदीप सिंह के विरुद्ध निम्नलिखित आरोप के सम्बन्ध में अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित है। कुलदीप सिंह को एतद्द्वारा तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। निलम्बन की अवधि में कुलदीप सिंह एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में रहेगें। देखें आदेश

उत्तराखंड में मंकीपाक्स को लेकर एसओपी जारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *