Almora: समस्याएं सुनी गई और कानूनी जानकारियों से किया रूबरू

रानीखेत तहसील के जैनोली में लगा वृहद विधिक जागरूकता शिविरसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण…

  • रानीखेत तहसील के जैनोली में लगा वृहद विधिक जागरूकता शिविर
    सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
    राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में आज राजकीय इंटर कॉलेज जैनोली (रानीखेत) में वृहद विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोगों को कानूनी जानकारियों से रूबरू कराया गया और विभिन्न समस्याएं सुनी गई। कई योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय लोगों ने उठाया।

शिविर का शुभारंभ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रिंकी साहनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के सचिव रविशंकर मिश्रा, सीनियर सिविल जज संदीप सिंह भंडारी, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति रघुनाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिविर में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवी समूह व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल लगाकर उपस्थित लोगों को विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई। लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी। जिन्हें विभागीय स्तर पर कार्यवाही के लिए संदर्भित किया गया जबकि कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर में पुलिस विभाग की ओर से साइबर अपराध, समाज कल्याण अधिकारी ने विभागीय योजनाओं, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने राजस्व विभाग संबंधी व जिला विकास अधिकारी ने विकास से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने बालकों के अधिकारों के बारे में बताया गया। सीनियर सिविल जज संदीप सिंह भंडारी द्वारा बच्चों से संबंधित कानून व सिविल मामलों के संबंध में लागू विधियों के बारे में जानकारी दी गई।

रानीखेत बार संघ के अधिवक्ता ललित मोहन आर्य व राजेश रौतेला ने नशे के दुष्प्रभाव व अन्य विधियों के बारे में जानकारी दी गई। प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से कोई भी कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है, निशुल्क विधिक सहायता मिलती है, के संबंध में बताया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए जबकि समाज कल्याण विभाग ने 14 लोगों को लाभ उपलब्ध कराया गया। पांच आवेदन पत्र नंदा गौरा योजना से संबंधित प्राप्त हुए। एक आय प्रमाण पत्र बनाया गया। कृषि विभाग द्वारा 20 लोगों को यंत्र वितरित किए गए। जिला उद्योग केंद्र को 10, पर्यटन विभाग को 8, पंचायती राज विभाग में 14, युवा कल्याण में 5 तथा उद्यान विभाग में 22 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर का संचालन शिक्षक रमेश राम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *