Almora News: डीएम से मुलाकात कर बताई समस्याएं और रखे सुझाव

—सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने जन समस्याओं की ओर खींचा ध्यानसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने आज जिलाधिकारी वंदना सिंह से उनके कार्यालय में…


—सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने जन समस्याओं की ओर खींचा ध्यान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने आज जिलाधिकारी वंदना सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की और मौजूदा विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए समस्याओं के निदान के लिए कई सुझाव/मांगें उनके समक्ष रखीं। ज्ञापन भी सौंपे। श्री पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी ने उनकी बात गंभीरता से सुनी और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता देव सिंह भी रहे।
ये सुझाव/मांगें रखीं

⏩ कलेक्ट्रेट समेत सभी कार्यालय अल्मोड़ा नगर से दूर स्थापित हो जाने से लोगों को कई दिक्कतें पैदा हो गई हैंं। इसलिए इन दिक्कतों में कमी लाने के लिए पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में सप्ताह में कम से कम दो दिन लोग सुनवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि लोग अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र दे सकें।
⏩ विक्टर मोहन जोशी महिला चिकित्सालय में आपरेशन की सुविधा होने के बाबजूद गर्भवती महिलाओं को अनावश्यक रेफर करने पर रोक लगाई जाए, ताकि मरीज व तीमारदारों की बेवजह फजीहत व हर्जा—खर्चा नहीं होने पाए।
⏩ पंडित हर गोविन्द पन्त जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में स्टाफ नर्स की कमी को दूर किया जाए और सिटी स्कैन मशीन लगायी जाय।
⏩ अल्मोड़ा में जिला चिकित्सालय व बेस अस्पताल में लगे आक्सीजन प्लांटों में बूस्टर लगवाया जाए।
⏩ नगरवासियों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जाए और वन विभाग के माध्यम से जनपद की सीमाओं पर नजर रखी जाए कि बाहर से वाहनों भरकर यहां बंदर छोड़ने वालों पर अंकुश लगे।
⏩ नशे के खिलाफ मद्य निषेध विभाग को सक्रिय किया जाए और अल्मोड़ा नगर व अन्य जगहों पर नशे से खिलाफ जागरूकता संबंधी पोस्टर या बैनर लगाए जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *