उपलब्धि: बागेश्वर के होनहार नीरज बना वायु सेना में अफसर

— कंट्रीवाइड स्कूल व शैक्षणिक साझेदार एजुकेशन इंडिया ने किया स्वागतसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा, बागेश्वर तथा शैक्षणिक साझेदार एजुकेशन इंडिया ने वायु सेना…

— कंट्रीवाइड स्कूल व शैक्षणिक साझेदार एजुकेशन इंडिया ने किया स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा, बागेश्वर तथा शैक्षणिक साझेदार एजुकेशन इंडिया ने वायु सेना में अधिकारी के रूप में चयनित नीरज तिवारी का भव्य स्वागत किया। कंट्रीवाइड स्कूल के पूर्व छात्र नीरज ने एएफ कैट में राष्ट्रीय स्तर पर 69 रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है।

इस चयन के बाद नीरज फ्लाइंग ब्रांच में आगामी 18 जुलाई से हैदराबाद में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में प्रशिक्षण लेंगे। नीरज तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस सफलता को पाने के लिए अथक परिश्रम किया है और इसके लिए प्रेरणा कंट्रीवाइड स्कूल कठायतबाड़ा की प्रधानाचार्या, गुरुजनों व अभिभावकों से मिली। उन्होंने विद्यालय के छात्रों से कहा कि अपने अभिभावकों व गुरुजनों की सीख को महत्त्व देना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आशा तिवारी ने कहा कि नीरज हमारे विद्यालय का एक होनहार छात्र रहा है और उसने अपनी लगन से सफलता प्राप्त की है, जो कि विद्यालय के छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बागेश्वर के लिए अनुकरणीय है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आशा तिवारी और एजुकेशन इंडिया के ऑपरेशन हेड मोहन ने नीरज को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लक्ष्मण नयाल, नवीन धामी, मोहन कुंवर, कुसुमलता शाह आदि सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *