CHC सुयालबाड़ी में उपलब्ध करायें आधुनिक मशीनें, विधायक से की मांग

⏩ 50 से अधिक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की जनता केंद्र पर निर्भर ⏩ अकसर आते हैं इमरजैंसी केस, एक अदद एक्स-रे मशीन तक नहीं…

⏩ 50 से अधिक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की जनता केंद्र पर निर्भर

⏩ अकसर आते हैं इमरजैंसी केस, एक अदद एक्स-रे मशीन तक नहीं

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी (CHC Suyalbari) की जरूरी सुविधाओं को अभाव बना हुआ है। कहने को तो यह सामुदायिक केंद्र है, लेकिन यहां एक अदद एक्स-रे मशीन तक उपलब्ध नहीं है। क्षेत्र के जनप्रतिनधियों सहित तमाम लोगों ने क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या से सीएचसी में जरूरी चिकित्सीय मशीनें व अन्य उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि हाईवे पर मौजूद यह स्वास्थ्य केंद्र नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद के लगभग 50 से अधिक ग्रामीण व शहरी इलाकों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है। अनुभवी चिकित्सकों के कार्यरत रहने के बावजूद यहां जरूरी सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां एक्स-रे व ब्लड टैस्ट जैसी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध नही है, जबकि अकसर हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं के बाद यहां इमरजैंसी मरीज पहुंचा करते हैं।

यदि सीएचसी सुयालबाड़ी में आधुनिक ​चिकित्सीय मशीनें उपलब्ध हो जायें तो इसका लाभ न केवल स्थानीय नागरिकों को मिलेगा, बल्कि गंभीर व जटिल बीमारियों में पहाड़ों से रेफर होकर जाने वाले मरीजों की तादात में भी कमी आयेगी। इधर क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद चुपडाल, पूरन चंद्र सुयाल, प्रकाश जोशी, खीम सिंह जीना आदि जागरूक नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या से स्वास्थ्य केंद्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने और मामले से सीएम धामी को भी अवगत कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक को यहां पर्याप्त आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराने के लिए पहल करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *