पुनवानौला : श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास, अयोध्या नगरी हुई व्याकुल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पनुवानौला में चल रही रामलीला के चौथे दिन कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों को भाव—विभोर कर दिया। राम-सीता के विवाह…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पनुवानौला में चल रही रामलीला के चौथे दिन कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों को भाव—विभोर कर दिया। राम-सीता के विवाह के बाद राजा दशरथ की दूसरी पत्नी कैकई की दासी मंथरा ने उन्हें सिखाकर पुत्र भरत के लिए राज पाठ मांगने को कहा।

कैकई महाराज दशरथ के पास पहुंचती है। कैकई रूठ जाती है फिर दो वर मांगनी है। पहला भरत के लिए राजपाठ दूसरा राम को चौदह वर्ष का वनवास। यह सुनकर पूरी अयोध्या नगरी का व्याकुल हो जाती है। रामलीला में दशरथ-कैकई संवाद मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

दशरथ की भूमिका में पूरन सिंह ढैला, कैकई नवीन जोशी, मंथरा पारस शाह, राम पंकज गैड़ा, लक्ष्मण कुणाल राणा, सीता ऋषभ शाह, कौशल्या अर्जुन बनौला तथा सुमित्रा की भूमिका में संजय नेगी ने सराहनीय अभिनय किया। हास्य कलाकारों में गोपाल मेहता, जगदीश गैड़ा व बबलू बिष्ट ने दर्शकों का खूब मनोरंज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *