हल्द्वानी : शहर के स्पा सेंटरों में छापा, अनियमितता मिलने पर लगा 10 हजार का चालान

हल्द्वानी। शहर के दो स्पा सेंटर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने छापा मारा। कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। नियमों की…

हल्द्वानी। शहर के दो स्पा सेंटर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने छापा मारा। कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। नियमों की अनदेखी करने पर एक स्पा सेंटर का पुलिस एक्ट में 10 हजार का कोर्ट चालान किया है।

शहर के कई स्पा सेंटरों में अनैतिक काम की सूचना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को मिल रही थी। शुक्रवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी लता बिष्ट ने टीम के साथ नैनीताल रोड स्थित दो स्पा सेंटरों पर छापा मारा। प्रभारी लता बिष्ट ने बताया कि नैनीताल हाईवे पर स्थित गोल्ड स्पा सेंटर में सबसे पहले छापेमारी की गई। इस दौरान स्पा सेंटर संचालिका द्वारा ग्राहकों का सत्यापन नहीं किया जा रहा था। मसाज करने के लिए आने वाले युवकों व युवतियों का अधूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा था। उन्होंने बताया लापरवाही बरतने पर स्पा सेंटर का 10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया है।

इसके बाद टीम ने आवास विकास स्थित लोटस स्पा सेंटर में कार्रवाई की। सेंटर में सब कुछ ओके मिला। ग्राहकों का सत्यापन व रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा था। ग्राहकों के आधार कार्ड भी लिए जा रहे थे। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी तथा बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को दो स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की गई। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया नियमों का उल्लंघन करना सख्त मना है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई समय-समय पर की जा रही है। लोटस स्पा सेंटर पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है।

उत्तराखंड हादसा : दुल्हन लेने आए थे बाराती, हुए तेज रफ्तार कार के शिकार, दो की मौत

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में – रैगिंग का वीडियो वायरल, 27 MBBS छात्रों के सिर मुंडवाए

UKSSSC Update : सहायक अध्यापक LT के प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन पर लगी रोक, जारी हुआ आदेश

Indian Navy में निकली बंपर भर्तीयां, 10th पास 20 मार्च तक करें अप्लाई, Read details

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *