सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के निर्देश पर जन शिक्षण संस्थान ने जी-20 जन भागीदारी के तहत वसुधैव कुटुंबकम क्विज प्रतियोगिता आयोजित की। कार्यक्रम में 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

एक पृथ्वी-एक कुटुंब-एक भविष्य के व्यावसायिक प्रशिक्षण के प्रतिभागियों के बीच क्वीज प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र खेतवाल ने किया। उन्होंने जी-20 जन भागीदारी कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। बताया कि एक से 15 जून तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कहा कि हमें भी अपने देश के प्रति अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना है।

रश्मि देव और रेनू कठायत ने प्रतिभागियों के बीच क्विज प्रतियोगिता कराई। उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। क्विज में राजदीप मेहता प्रथम, इशू पांडे द्वितीय और दीपा पाठक तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान आदित्य कपकोटी, हेम बिष्ट, आनंद शाही आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here