वारदात: महिला का पति गया था ड्यूटी, अकेली पा मकान मालिक के बेटे ने किया रेप का प्रयास, असफल होने पर कर दी निर्मम हत्या

दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई एक सनसनीखेज वारदात में बलात्कार के प्रयास में सफल नही होने पर एक युवक ने अपने मकान पर किराये पर…

women raped in up

दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई एक सनसनीखेज वारदात में बलात्कार के प्रयास में सफल नही होने पर एक युवक ने अपने मकान पर किराये पर रहने वाली महिला की धारधार हथियार से हत्या कर दी। हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगोलपुर में दिव्या 25 वर्ष अपने पति के साथ मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक के एक मकान की तीसरी मंजिल पर किराये पर रहती थी। उसका पति ज्योतिएक फैक्टरी में काम करता है। काम की वजह से वह चार दिन से घर नहीं आया था। गत दिवस ज बवह घर पहुंचा तो कमरे में अपनी पत्नी की लाश देख उसके होश फख्ता हो गये। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Big Breaking : दिल्ली में 3 मई तक जारी रहेगा लाॅकडाउन, अवधि बढ़ी, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा

मौके के हालात देखने पर साफ दिख रहा था कि महिला के साथ किसी ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया है। इसके बाद किसी धारधार हथियार से उसे मारा गया है। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसे मकान मालिक के बेटे पर कुछ संदेह हुआ। उससे जब पूछताछ की गई पहले तो वह इधर-उधर भटकाता रहा, पर पुलिसिया डंडे के आगे टूट गया और पूरा राज उगल दिया।

Uttarakhand : बस आज और कल लीजिए धूप का आंनद, 27 से फिर तेवर बदलेगा मौसम ! 30 अप्रैल तक छाये रहेंगे बदरा, कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश-बर्फवारी का अलर्ट

आरोपी कन्हैया (29 साल) ने बताया कि उसके मकान पर किराये पर रहने वाले महिला का पति अकसर काम के सिलसिले में बाहर रहता था। उसकी काफी दिनों से महिला पर नजर थी और वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। जब उसका पति ड्यूटी चला गया तो वह किरायेदारनी के कमरे में घुसा और उससे संबंध बनाने की मांग की, लेकिन वह भड़क गई और शोर मचाने लगी। काफी समझाने पर भी नही मानी तो मैंने उसका गला रेत डाला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और सुसंगत धाराओं में उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है।

हाहाकार: देश में 24 घंटे में 2 हजार 761 की जान ले गया कोरोना, 3 लाख, 48 हजार 979 नए लोग संक्रमित, मौतों के मामले में उत्तराखंड नौवें पायदान पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *