Almora Breaking: होटलों, रिजार्टों, होम स्टे व स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ चेकिंग, 35 जगह मिली अनियमिताएं

पुलिस व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम की कार्रवाई 26 को थमाया नोटिस, 90 हजार के 09 चालान कटे सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा पुलिस व जिला…

  • पुलिस व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम की कार्रवाई
  • 26 को थमाया नोटिस, 90 हजार के 09 चालान कटे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा पुलिस व जिला प्रशासन की साझा टीम ने होटलों, रिसॉर्टों, होम स्टे व स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ चेकिंग की। करीब 123 जगहों पर चेकिंग हुई और इस दौरान इनमें काम करने वाले 579 कर्मचारियों का सत्यापन किया। करीब 35 जगहों पर अनियमितताएं मिलीं, इनमें से 26 को नोटिस थमाया और 09 का कुल 90 हजार रुपये का चालान काटा गया।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों समेत थाना व चौकी प्रभारियों को होटलों, रिसॉर्टाे, होमस्टे व स्पा सेंटरों की चेकिंग करने तथा अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने और रिसेप्शन में पुलिस कंट्रोल रूम, लोकल थाना व थानाध्यक्ष का नंबर का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन का सहयोग लेते हुए पुलिस ने चेकिंग का संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के तहत 123 होटलों, रिसॉर्टाे, होमस्टे व स्पा सेंटरों की चेकिंग की। इनमें नियुक्त 579 कर्मियों का सत्यापन भी किया गया।
कई जगह मिली अनियमितता

संयुक्त चेकिंग में 35 होटलों, रिसॉर्टाे, होमस्टे व स्पा सेंटरों मंे अनियमितताएं मिलीं। इस पर संयुक्त टीम में शामिल पर्यटन विभाग ने 26 होटलों, रिसॉर्टाे, होम स्टे व स्पा सेंटरों को नोटिस थमाए जबकि 09 संस्थानों का 90 हजार के चालान किए गए। पुसिल ने बताया कि यह संयुक्त अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *