HomeUttarakhandUdham Singh Nagarकिच्छा : पंतनगर में लगा राशन कार्ड शिविर, राशन कार्ड से वंचित...

किच्छा : पंतनगर में लगा राशन कार्ड शिविर, राशन कार्ड से वंचित लोगों का बनेगा कार्ड – विधायक शुक्ला

पंतनगर/किच्छा। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला के निर्देशों पर आज पूर्ति विभाग द्वारा इंटरनेशनल गेस्ट हाउस परिसर पंतनगर में राशन कार्ड का विशाल शिविर आयोजन किया गया।

विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि पंतनगर क्षेत्र के मजदूर परिवारों के पास राशन कार्ड न होने के कारण उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा था जिससे वह प्रदेश सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाले 5 लाख रुपये के इलाज की सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे थे। विधायक शुक्ला ने कहा कि पंतनगर के समस्त ब्लॉकों, विश्वविद्यालय परिसर एवं नगला क्षेत्रों के निवासियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। जिससे पंतनगर क्षेत्र के राशन कार्ड से वंचित लोगों का राशन कार्ड बन सके। विधायक शुक्ला ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए राशन कार्ड का होना आवश्यक है राशन कार्ड नहीं होने से परेशान जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला पूर्ति अधिकारी के साथ आज शिविर का आयोजन किया गया है, कहा कि सरकार की मंशा है कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे के साथ काम किया जाए।

जिला पूर्ति अधिकारी नरेश दुर्गापाल ने कहा कि आज शिविर में नए राशन कार्ड के आवेदन पत्र जमा कराए जा रहे हैं साथ ही जिनके राशन कार्ड बन जाएंगे उनको यही वितरित भी किया जाएगा। शिविर में सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी पहुंचकर शिविर का लाभ उठा रहे हैं। इस दौरान मुख्य रूप से सचिन शर्मा, अभिमन्नू चौबे, शशिकांत मिश्रा, संदीप वर्मा, महेंद्र बाल्मीकि, दुर्गेश कुमार, प्रभुनाथ सिंह, देवेंद्र यादव, पवन दुबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व लाभार्थी मौजूद थे।

रामनगर ब्रेकिंग : कॉर्बेट पार्क से बगीचे में आए हाथी की करंट लगने से मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments