हल्द्वानी। पीपल पड़ाव के अदुवा नाला रेंज में कच्ची शराब के अवैध धंधे से जुड़े लोगों ने शराब बनाने और पुलिस की नजर से बचने के लिए नायाब तरकीब ढूंढ निकाली। लेकिन दुर्भाग्यवश वे आबकारी विभाग की टीम की नजर से नहीं बच सके। आज जब टीम ने छापा मारा तो तस्कर तो मौके से भाग निकले लेकिन उनकी भट्टियां वहीं रह गईं। जिन्हें बाद में आबकारी की टीम ने नष्ट कर दिया। तस्करों ने कच्ची शराब बनाने की भट्टी जमीन पर नहीं बल्कि पेड़ के उपर बनाई थी। जिसे देखकर आबकारी विभाग की टीम भी हैरान रह गई। यहां टीम को दो भट्टियां मिली। जिनमें से 700 किलोग्राम लहन भी बरामद हुई। टीम ने शराब बनाने के सारे उपकरण जब्त कर लिए और लाहन को नष्ट कर दिया।