26 मई को धूम मचाने आ रहा है Realme Pad X टैबलेट, Pencil सपोर्ट के साथ

Realme Pad X, Realme Pencil Support | Realme Pad X Tablet आप भी टैबलेट लेने की योजना बना रहे हैं तो रुकिए जरा, रियलमी लेकर…

Realme Pad X, Realme Pencil Support | Realme Pad X Tablet

आप भी टैबलेट लेने की योजना बना रहे हैं तो रुकिए जरा, रियलमी लेकर आ रहा है अपना नया 5G टैबलेट Realme Pad X जी हां रियलमी कंपनी ने कन्फर्म किया है कि चीन में यह टैबलेट 26 मई को लॉन्च होगा।

कंपनी ने लॉन्च से पहले Realme Pad X का एक पोस्टर शेयर करके इस अपकमिंग पैड के डिजाइन की झलक दिखाई है। Realme Pad X मिड-रेंज सेंगमेंट का टैबलेट होगा। शेयर किए गए डिजाइन से यह कन्फर्म माना जा रहा है कि रियलमी का यह टैब स्टायलस सपोर्ट के साथ आ सकता है। इस स्टायल का नाम Realme Pencil रहा जा सकता है। पोस्टर में पैड का नियो कलर ऑप्शन नजर आ रहा है। वहीं, इसके बैक पैनल पर आपको चेक्स में फ्लैग का डिजाइन दिखेगा।

फोटो साभार – Twitter

Realme Pad X के फीचर और स्पेसिफिकेशन

Realme Pad X फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी इस पैड में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 2.5K डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 11 इंच की साइज वाला हो सकता है। प्रोसेसर की जहां तक बात है, तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जो अड्रीनो 650 जीपीयू के साथ आएगा। पैड में कंपनी 8360mAh की बैटरी दे सकती है। बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Realme Pad X 4GB/6GB रैम सपोर्ट और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ब्राइट चेसबोर्ड ग्रीन, स्टार ग्रे और सी सॉल्ट ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।

Realme Pad X Tablet will be launched on May 26

फोटोग्राफी के लिए रियलमी के इस पैड में सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह कैमरा AI फीचर्स के साथ आता है। पैड की थिकनेस 7.1mm है और इसमें कंपनी सिम सपोर्ट भी है। रियलमी पैड X में आपको साइड बेजल्स पर फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इससे यूजर्स को लैंडस्केप मोड में भी वीडियो कॉल करने में आसानी होगी।

Dream11 से कार ड्राइवर रमेश बना रातोंरात करोड़पति, ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *