HomeUttarakhandNainitalब्रेकिंग हल्द्वानी : अब मंडी से तीनपानी तक सड़क पर नहीं...

ब्रेकिंग हल्द्वानी : अब मंडी से तीनपानी तक सड़क पर नहीं उडेंगे धूल के गुबार, पुननिर्माण का कार्य शुरू, लालकुआं को विधायक ने दी एक और सौगात

लालकुआं/हल्दूचौड़ । लालकुआं के बीजेपी विधायक ने एक फिर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात दी है जिसकी स्थानीय लोग उनकी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं क्योंकि क्षेत्रीय विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने लालकुआं के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित अंबेडकर पार्क में लगभग 30 लाख से अधिक कि लागत से टीन शेड का निर्माण कर जनता को विकास कार्य की सौगात दी। इसके साथ ही विधायक दुम्का और नगर निगम के मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला ने आज बहु प्रतिक्षित मंडी से तीनपानी तक सड़क निर्माण के कार्य का भी शुभारंभ कर दिया। यह मार्ग पहले एनएच 87 का ही हिस्सा था लेकिन बाद में तीन पानी के पास से बायपास बन जाने के कारण तीन पानी से नवीन मंडी तक के इस पोर्सन को एनएच से मुक्त कर दिया गया। इस मार्ग की हालत वर्षों से काफी खराब रही आज जन प्रतिनिधियों के प्रयास से इस मार्ग के पुननिर्माण के कार्य का शुभारंभ हो सका।

Ad

हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामपुर रोड पर एस मोड़ के पास दर्दनाक हादसा, तल्लीताल निवासी युवक की मौत

यहां पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने क्षेत्रीय विधायक नवीन चन्द्र दुम्का को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल में भी क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने लालकुआं में विकास की गति को रुकने नही दिया है इसके लिए विधानसभा कि जनता विधायक नवीन दुम्का का आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने अम्बेडकर पार्क के टीन शेड निर्माण कार्य के पुरा होने पर खुशी और विधायक का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों कि टीन शेड निमार्ण की काफी समय से मांग थी लेकिन आज इसका निर्माण होना हमारे लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का का एकमात्र लक्ष्य है कि हमारा लालकुआं आने वाले समय में एक आदर्श विधानसभा बनें जिसके लिए वे लगातार प्रयासरत है।आज लालकुआं की चर्चा पूरे प्रदेश भर में हो रही है क्योंकि उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी, कानून व्यवस्था हर क्षेत्र में वो कर दिखाया है जो आजतक किसी ने करने की कोशिश नहीं की है उन्होंने कहा कि इस पार्क में टिन शेड निर्माण कार्य होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। क्योंकि इस स्थल पर कई धार्मिक आयोजन के साथ साथ शादी ब्याह भी किये जाते हैं जिसमें बरसात के चलते हैं लोगों को काफी परेशानी करनी पड़ती थी लेकिन टीन शेड के निर्माण से इस समस्या से निजात मिलेगी उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वही व करती है।

कोरोना ब्रेकिंग : आज भी 500 पार रहा आंकड़ा, दस की हुई मौत, दून में 229 हरिद्वार में 60 नैनीताल में 53 लोग आए चपेट में

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments