Bageshwar News: मतदाता जागरूकता अभियान पर निकली रेडक्रास सोसायटी, टोलियां पहुंची गांव—गांव, स्कूल—स्कूल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वररेडक्रॉस समिति बागेश्वर ने स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न स्कूलों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है। इसके लिए…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रेडक्रॉस समिति बागेश्वर ने स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न स्कूलों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है। इसके लिए समिति के सदस्य अलग—अलग समूहों के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। शुक्रवार को समिति के सदस्यों ने टीटबाजार व घांघली में चल रहे रामलीला मंचन के दौरान भगवान राम के पात्रों से उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

समिति के जिला सचिव आलोक पांडेय के नेतृत्व में घांघली में चल रहे रामलीला मंचन में ग्रामीणों को आगामी चुनावों में शत—प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया तथा उन्हें मतदान करने की शपथ दिलाई गई। समिति द्वारा 100 दवाइयों की एक किट रामलीला कमेटी को ग्रामीण क्षेत्रो में निःशुल्क वितरित करने को दी गयी। समिति के वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी के नेतृत्व में टीटबजार गरुड में रामलीला मंचन के दौरान दर्शकों को मतदान के बारे में जानकारी देते हुए 2022 को होने जा रहे विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।

इसके अलावा राजकीय बालिका इंटर कालेज पाये, पुरड़ा, राजकीय इंटर कालेज गरुड़, वज्युला, सैलानी, अमस्यारी, मेगडिस्टेट, गागरीगोल, जूनियर हाईस्कूल भगरतोला, रौल्याना में भी मतदाता जागरूकता अभियान के सदस्यों ने बच्चों को मतदान की जानकारी देते हुए उनसे अपने घर गाँव व आसपास के लोगों को मतदान के दिन अधिक से अधिक भागीदारी कराने का सकल्प दिलाया। इस दौरान डॉ कैलाश प्रकाश चन्दोला, डॉ हरीश दफौटी, ललित जोशी, शंकर लाल टम्टा, जंगदीश उपाध्याय, कांति मोहन जोशी, महेश जोशी, राजन अरोड़ा, प्रकाश गोस्वामी, मंगल सिंह रौतेला, नंदन सिंह अलमियां, गोपाल दत्त पाठक, विनय लोहनी, महेश पंत, नीरज पंत, मोहन चंद्र जोशी, डीएस पछाई, नवीन तिवारी, प्रेमा भट्ट, दया रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *