Bageshwar News: श्यामा प्रसाद मुखर्जी के त्याग व बलिदान को किया याद

—स्मृति दिवस मनाया, पार्टी कार्यालय परिसर में रोपे पौधेसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरभाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में गुरुवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस मनाया। यहां…

—स्मृति दिवस मनाया, पार्टी कार्यालय परिसर में रोपे पौधे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में गुरुवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस मनाया। यहां हुई सभा में उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही उनके त्याग और बलिदान को याद किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद कार्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। रोपित पौधों को संरक्षित करने का भी संकल्प लिया गया।

इस मौके पर उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, नगर अध्यक्ष रमेश तिवारी, प्रकाश साह, दीपा आर्या, भावना गड़िया, मोहन उप्रेती, बीसी जोशी, नीमा धपोला, भगवती धपोला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संजोजक मनोज ओली ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया है। गरुड़: प्रखर राष्ट्रवादी, भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया गया।

उधर भाजपा कार्यालय गरुड़ में उनके चित्र पर माल्यार्पण उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। गरुड़ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जोशी ने उन्हें भाजपा का प्रेरणा पुंज बताया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को डा. मुखर्जी के बताए रास्ते पर चलना होगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, मंगल राणा, गोपाल सिंह किरमोलिया, सुनील दोसाद, चंदू थायत, चंदन बोरा, दयाकृष्ण जोशी, राजू बोरा, जगदीश सती, सुंदर लाल, महेश बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *