HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज: डेरी विभाग, दुग्ध संघों, पशुआहारशाला में रिक्त पदों लिए 15...

हल्द्वानी न्यूज: डेरी विभाग, दुग्ध संघों, पशुआहारशाला में रिक्त पदों लिए 15 दिन में निकालें विज्ञापन- धन सिंह

हल्द्वानी। दुग्ध विकास, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने डेरी निदेशालय में दुग्ध विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने प्रदेश में दुग्ध उपार्जन विपणन स्थिति के साथ ही भौतिक व वित्तीय व्यय की अद्यतन जनकारियां अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त धनराशि का ससमय सदुपयोग करें। उन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों में दुग्ध उत्पादकों, काश्तकारों के चीज, खोया, छुपी, बद्री घी आदि उत्पादन विक्रय हेतु 30 ग्रोथ सेन्टर खोलने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार इस वर्ष को रोजगार वर्ष के रूप में मना रही है। मुख्य मंत्री ने सभी विभागों से रिक्त पदों की सूची मांगते हुए भर्तीयां कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने डेरी विभाग, दुग्ध संघों, पशुआहारशाला रूद्रपुर में स्वीकृत पदों के सापेक्ष जो रिक्त पद है उन्हें सीधी भार्ती, प्रतिनियुक्ति व आउट सोर्स से भरने हेतु 15 दिन में विज्ञापन निकालने के निर्देश दिये।

दुग्ध मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री का लक्ष्य महिलाओं को घास के बोझ से निजात दिलाना है, घास का विकल्प पशुआहार साईलेज है इसलिए मक्का उत्पादन को बढाने हेतु किसानों को जागरूक कर प्रेरित किया जाय। उन्होंने बागेश्वर व रूद्रप्रयाग में दुग्ध उत्पादन बढाने हेतु एन.सी.डी.सी योजनान्तरगत दुधारू पशु लेने हेतु प्रेरित करें तथा उनसे प्राप्त प्रार्थनाओं पर बैकों से समन्वय स्थापित करते हुए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि एनसीडीसी योजना के अंतर्गत दुधारू पशुओं हेतु ऋण का 50 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार अनुदान देगी।

बैठक में लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, उपनिदेशक संजय उपाध्याय, सामान्य प्रबन्धक यूसीडीएफ एके नेगी, वित्त अधिकारी कमलेश भण्डारी, पशुआहार प्रबन्धक अजय क्वीरा, सहायक निदेशक बीएस बिष्ट, राम प्रसाद, दुग्ध संघ प्रबन्धक डॉ. एचएस कुटौला, अभियंता आरएन तिवारी, दुग्ध निरीक्षक विजय प्रकाश आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments