अल्मोड़ा। कोविड—19 की जांच के लिए आज यहां एक पॉजिटिव केस की री—सैंम्पलिंग सहित कुल 3 सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। शहर में एक व्यक्ति अब भी कोरोना पॉजिटिव है। अगर इसकी दुबोरा भेजे गये सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आये तभी उसे कोरोना वायरस मुक्त कहा जा सकता है। बता दें आज 18 अप्रैल तक कुल 54 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 50 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि 3 अभी आनी बाकी है।
Home Uttarakhand Almora अल्मोड़ा : यहां एकमात्र कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट री—सैम्पलिंग को भेजी, अब...