HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर न्यूज : भारतीय डाक सेवा के हाल, सेवानिवृत्त सैनिक को डाक...

बागेश्वर न्यूज : भारतीय डाक सेवा के हाल, सेवानिवृत्त सैनिक को डाक से मिले दस्तावेजों की जगह मिले प्रपत्रों के टुकड़े, मामला पहुंचा एसडीएम दरबार

बागेश्वर। भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिक को उसके प्रमाणपत्र डाक से मिले लेकिन लिफाफा खोला तो अंदर रखे गए प्रपत्र चिंदे चिंदे हो रखे थे। मामला बागेश्वर के कोटभंडार रावत सेरा का है। यहां सेवा निवृत्त हो कर लौटे सैनिक हरीश रावत को भारतीय सेना मुख्यालय रानीखेत द्वारा भेजे गए उसक प्रपत्रों व अन्य दस्तावेजों के फटी हालत में मिलने पर हैरानी तो हुई ही पूरी जिंदगी की कमाई के प्रमाणपत्रों के इस हाल में मिलने पर आज वह इन प्रपत्रों को लेकर एसडीएम कांडा योगेंद्र सिंह से मिला ओर अपनी शिकायत सौंपी। रावत के अनुसार पोस्ट आफिस का डाकिया जिस लिफाफे को लेकर आया था उसके बाहर का हिस्सा फटा था जिसे टेप लगा कर बंद किया गया था।

हरीश ने सोचा की बारिश आदि की वजह से लिफाफा फट गया होगा लेकिन जब उसने लिफाफे को खोल कर देखा तो उसके अंदर उसके सारे प्रपत्रों टुकड़े डाले गए थे। इस लिफाफे में उसका पीपीओ,एजीआई, मानचित्र अध्ययन प्रमाणपत्र, इंग्लिश लैग्वेंज प्रमाण पत्र,तकनिकी दक्षता प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेज भेजे गए थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments