लोहाघाट। समाजसेवी रीता गहतोड़ी ने कल चंपावत में जाकर वहां आश्रय स्थल का दौरा किया और वहां आश्रय लेकर रह रहे चालीस लोगों को कोरोना के खतरे से वाकिफ तो कराया ही उन्हें हौसला भी दिया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग के बारे में भी आश्रय स्थल में रह रहे लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने देश भक्ति गीत सुनाकर वहां अपने घरों से दूर आश्रय स्थल पर ठहरे लोगों को देश को बचाने का के लिए यह कष्ट सहने के लिए प्रेरित किया। आश्रय स्थल में रह रहे लोगों के मन की बात भी उन्होंने पूछी। राम खिलावन नामक एक व्यक्ति न कहा ‘एक न एक दिन तो अच्छे दिन आएंगे ही…’

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now
लोहाघाट में कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करती रीता


आज रीता गहतोड़ी ने लोहाघाट के बाजार में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे रमजान की नमाजें अपने घर पर अता करें। उन्होंने मजहब नहीं सिखाता आपस में वैर रखना जैसी पंक्तियां सुना कर मजहबी तनाव को कम करने का भी प्रयास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here