हल्द्वानी : पेयजल लाइन बिछाने को खोद दी सड़क, 03 माह से नहीं ली सुध

✒️ गोविंद विहार कालोनी, हल्दूपोखरा दरम्वाल, फूलचौड़ का मामला सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते तीन माह बीत जाने के बावजूद…

सड़क का डामरीकरण नहीं

✒️ गोविंद विहार कालोनी, हल्दूपोखरा दरम्वाल, फूलचौड़ का मामला

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते तीन माह बीत जाने के बावजूद पेयजल लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क का आज तक डामरीकरण नहीं हुआ है। हैरानी की बात यह है कि नागरिकों द्वारा संबंधित विभाग के अवर सहायक व अधिशासी अभियंता को तीन माह पूर्व ही अवगत करा देने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सड़क का आज तक डामरीकरण नहीं

दरअसल, कालाढूंगी विधानसभा हल्दूपोखरा दरम्वाल गोविंद विहार में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को तीन माह पूर्व पानी के कनेक्शन के लिए रोड खोदने की परमिशन दे दी थी। इजाजत मिलने के बाद रोड का खुदान हुआ और पानी की लाइन भी बिछा दी गई, लेकिन तीन माह बीत जाने के बावजूद लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने खुदी रोड को अभी तक ठीक नहीं कराया है।

कॉलोनी के नागरिकों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को इस मामले में जल्द काम करने के आदेश जारी करने चाहिए। सड़क का भरान कर डामरीकरण का काम तत्काल शुरू करवाना चाहिए। इधर नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि गोविंद विहार कालोनी, हल्दूपोखरा दरम्वाल फूलचौड़ पंचायत घर क्षेत्र कालाढूंगी में सड़क का डामरीकरण नहीं हुआ तो नागरिक लामंबंद होकर अग्रिम कार्रवाई को विवश होंगे। इस संबंध में सीएम को भी ज्ञापन भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *