रुद्रपुर। हंस विहार कॉलोनी के समाजसेवी दीपक पांडे ने बताया की कॉलोनी के सम्मानित लोगों ने आज रुद्रपुर कोतवाली के कोरोना वारियर्स सीओ सिटी अमित कुमार, एसएचओ के.सी. भट्ट,एसएसआई भुवन चंद्र जोशी, एसआई विपिन जोशी,एसआई मंजू पवार, चंद्र शेखर टाकुली, आनंद, ममता आर्य, तनुज रावत आदि पुलिसकर्मियों का फूलों से स्वागत किया । हंस विहार कॉलोनी के जिन पात्रों को प्रशासन की तरफ से राशन की मदद नहीं मिल पाई। उनको हंस विहार कॉलोनी द्वारा सीओ और कोतवाल के हाथों द्वारा भोजन की किट दी गई और भोजन कार्यक्रम का समापन किया गया।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

कॉलोनी के सभी लोगों ने और डेली 400 से 500 लोगों का भोजन बना रहे हंस विहार कॉलोनी के स्वयेसेवियों ने कहा कि इस महामारी से लोगों को बचाने की मुहिम का हिस्सा बनकर उन्हें गर्व है। ऐसे समय लॉक डाउन में भी पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा अपना घर छोड़कर इस विश्व में फैली महामारी कोरोना बीमारी में भी समाज की सुरक्षा में अपना रात -दिन पूर्ण सहयोग दे रहे हैं । दीपक पांडेय ने बताया कि ऐसे समय में राजनीति छोड़कर केवल सामाजिक भाव से सेवा करना ही हर समाज और हर वर्ग की जिम्मेदारी है और सभी लोगों अपने अपने क्षेत्र में इन साथियों को सम्मान दें जो इस समय कोरोना महामारी की जंग में हमारे साथी हैं।

पुलिस महकमे के स्वागत में हंस विहार कॉलोनी के शिक्षक जगदीश जोशी, दीपक पांडेय,अर्जुन सिंह खाती,गोकुल सिंह धपोला,नारायण सिंग खोलिया,भुवन पांडेय,इंद्र सिंह रौतेला,अरुण सलवासी,सुमित पांडे,तारा दत्त पांडे,प्रज्ज्वल पांडेय,महेश मिश्रा,मनोज पालीवाल,शिवपाल भाकुनी,सुन्दर रौतेला,गोविंद सिंह पिलखवाल,गुलजार सिंह,हरजीत,भुवन बिष्ट,श्रीवास्तव,कमला पांडेय,ममता पांडेय,जानकी शर्मा,आदि लोगों ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here