रुद्रपुर : स्कूटी से चले थे नशा बेचने, युवक हुआ 105 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार

रुद्रपुर| नशे के खिलाफ पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने 105 प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।…

रुद्रपुर| नशे के खिलाफ पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने 105 प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांसिट कैम्प के नेतृत्व में पुलिस ने शिवनगर तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया, इसी दौरान किच्छा रोड से स्कूटी होंडा एक्टिवा UA06AX0485 को रोक उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 35 इंजेक्शन Buprenorphine LPM, 35 इंजेक्शन Daepal injection DD CIMLI और 35 इंजेक्शन Pheriramine Maleate Injection All10M कुल 105 इंजेक्शन और नगद 930 रुपये बरामद हुए।

युवक की पहचान सागर विश्वास उर्फ शाम पुत्र प्रशान्त विश्वास निवासी पीलीकोठी के पीछे नगरखेडा थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है, जिसके विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैम्प में 334/22 धारा 8/22/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त सागर ने बताया कि वह प्रतिबन्धित इंजेक्शन को तपास नामक व्यक्ति से लाया था, जिस सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है, अभियुक्त की मा. न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *