BAGESHWER NEWS: जिले में आने वाले हर व्यक्ति की सैंपलिंग हो-विनीत, डीएम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अफसरों को किया सतर्क

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनपद में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के मद्देनजर संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए मंत्रणा करने के लिए जिलाधिकारी विनीत…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के मद्देनजर संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए मंत्रणा करने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बीआरटी, सीआरटी, स्वास्थ विभाग एवं संबंधित नोडल अधिकारियों की आवश्यक बैठक हुई। जिसमें कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए और जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में आने वाले हर व्यक्ति का डाटा तैयार करते हुए अनिवार्य रूप से सैंपलिंग हो।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि कोराना संक्रमण के जनपद में बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का पूर्ण डाटा तैयार करते हुए उनकी अनिवार्य रूप से सैंपलिंग कराई जाए और उन्हें होम आईसोलेशन में भेजा जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों, बीआरटी, सीआरटी व ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समिति को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाय तथा उसे अनिवार्य रूप से होम आइसोलेशन किया जाय।

BAGESHWER BIG BREAKING: मालता के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल, दोनों पूर्ति विभाग के कर्मचारी

यह भी कहा कि किसी व्यक्ति में किसी भी तरह के लक्षण मिलें, तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी स्वास्थ एवं बीआरटी व सीआरटी टीम को उपलब्ध कराई जाय, ताकि संबंधित व्यक्ति का तत्काल सैंपलिंग की जा सके। उन्होंने नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि स्टेजिंग एरिया बिलौना एवं कौसानी में तैनात टीम के माध्यम से आने वाले व्यक्तियों का सही पता एवं मोबाईल नंबर अंकन किया जाय, ताकि बाद में दिक्कत नहीं होने पाए। उन्होंने आने वाले व्यक्तियों की सूची ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम निगरानी समिति सूची के अनुसार व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखे।

उत्तराखंड में जानलेवा बना कोरोना, आज 96 मौत का जिम्मेदार, 5 हजार 703 नए केस

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समिति की बैठक संबंधित ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में सुनिश्चित की जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि माह मार्च से अब तक कितने व्यक्ति गांव में संक्रमित हुए तथा कितने व्यक्तियों में लक्षण परिलक्षित हुए है। इसकी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गांव में संक्रमित व्यक्तियों सूचना उपलब्ध होने पर तत्काल डॉक्टरों की टीम उस व्यक्ति को देखने अनिवार्य रूप से पहुंच जाय और उन्हें अनिवार्य रूप एचआई किट उपलब्ध करा दी जाए।

BREAKING NEWS: बागेश्वर जिले में आज 79 कोरोना पॉजिटिव केस, 4 मरीज ठीक होकर लौटे, एक की मौत

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जनपद में आने वाले व्यक्तियों का सैंपलिंग कराने के लिए टीमें बढ़ाई जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निवर्हन सजगता एवं सर्तकता के साथ करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाय। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों, नोडल अधिकारियों एवं बीआरटी व सीआरटी टीम को निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं पहली मई, 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को लगने वाले कोविड टीके के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

बिग ब्रेकिंग : अल्मोड़ा में ​कोरोना विस्फोट, आज मिले 204 संक्रमित, तीन की मौत, 755 एक्टिव केस, पढ़िये आज कहां—कहां से मिले पॉजिटिव केस

बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, राकेश चन्द्र तिवारी, जयवर्द्धन शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीके सैक्सेना, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बसंत मेहता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजदेव जायसी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी, गंगा गिरी गोस्वामी, त्रिलोक सिंह भाकुनी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

BAGESHWER NEWS: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले में तीन नोडल अधिकारी नामित

ALMORA NEWS: हाईकोर्ट के आदेशानुसार गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति ने किया कोविड हास्पिटल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए

BAGESHWER NEWS: विवाह समारोह में कर डाली मारपीट, चार लोग भेजे जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *