Almora : संस्कृत विद्यापीठम् कनरा डोल का परिषदीय परीक्षा फल घोषित, इंटर में विमल तिवारी प्रदेश में प्रथम

विमल, रवि, इंद्रदेव, विशाल, दिलीप, दीपक, हर्षित ने किया नाम रोशन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा श्री कल्याणिका वेद-वेदाङ्ग संस्कृत विद्यापीठम् कनरा डोल, अल्मोड़ा की परिषदीय परीक्षा…

  • विमल, रवि, इंद्रदेव, विशाल, दिलीप, दीपक, हर्षित ने किया नाम रोशन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

श्री कल्याणिका वेद-वेदाङ्ग संस्कृत विद्यापीठम् कनरा डोल, अल्मोड़ा की परिषदीय परीक्षा 2021 का परीक्षाफल घोषित हो चुका है, जिसमें हाईस्कूल एवं इंटर के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में विद्यालय का नाम रोशन किया है।

विमल तिवारी, प्रदेश में प्रथम

जिसमें इंटरमीडिएट (उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष) में 458/500 अंकों के साथ 91.6 प्रतिशत प्राप्त कर विमल तिवारी ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं रवि जोशी ने 451/500 अंकों के साथ 90.2 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान तथा इन्द्रदेव नेभवानी ने 427/500 अंकों के साथ 85.4 प्रतिशत अंक लोकर छठा तथा विशाल बन्जाडे ने 405/500 अंकों पर 81 प्रतिशत लाकर प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त किया है।

वहीं पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष (हाईस्कूल) में दिलीप जोशी ने 430/500 अंक व 86 प्रतिशत लाकर प्रदेश में तृतीय स्थान तथा दीपक तिवारी ने 423/500 अंक व 84.6 प्रतिशत के साथ पंचम तथा हर्षित उपाध्याय ने 419/500 अंकों के साथ 83.8 प्रतिशत लाकर प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इधर कल्याणिका वेद वेदांग संस्कृत विद्यापीठ कनरा डोल, अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य ब्रह्माचारी षडानंद एवं समस्त विद्यापीठ परिवार ने सभी टॉपर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *