लालकुआं। लालकुआं में अवैध लकड़ी के मामले तराई पूर्वी वन विभाग ने कारार्वाई करते हुये उस आरा मशीन को सीज कर दिया है, जिसमे सागौन और शीशम के बीस गिल्टे बरामद हुये थे।
तराई पूर्वी डोली रेंज के वनाक्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि उक्त आरा मशीन को आज प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन में सीज कर दिया गया।