HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर एहतियात, सेनेटाइज हो रहे विद्यालय

अल्मोड़ाः बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर एहतियात, सेनेटाइज हो रहे विद्यालय

अल्मोड़ा। आगामी 22 जून से उत्तराखंड विद्यालयीय शिक्षा की शेष बोर्ड परीक्षाएं होने जा रही हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा केंद्रों में पूरी सावधानी बरती जा रही है। अब कई जगह इन परीक्षा केंद्रों को सैनेटाइज करने का काम किया जा रहा है। कई जगह यह काम हो चुका है।
इसी क्रम में बोर्ड परिक्षाथर्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम प्रधान स्याली पल्लवी देवी के नेतृत्व में राजकीय इंटर कालेज स्यालीधार को सैनेरटाईज करवाया गया। यह कार्य विद्यालय के कर्मचारियों तथा सामाजिक कार्यकर्ता विमल कुमार व कमलेश ऐरी की मौजूदगी में हुआ। उधर हवालबाग ब्लाक अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज रैंगल में कक्षा कक्षों व पूरे परिसर को सेनेटाइज किया गया। वहां मौजूद सभी लोगों की थर्मल स्केनिंग की गई। इस कार्य में ग्राम प्रधान भीम सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरूरानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदर सिंह बिष्ट व सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह बिष्ट का प्रमुख सहयोग रहा। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए विद्यालय में मास्क, सेनेटाइजर, फिनायल, थर्मल स्केनर व साबुन की व्यवस्था कर ली गई है। इस मौके पर केंद्र व्यवस्थापक प्रदीप चंद्र तिवारी, परीक्षा प्रभारी ललित वर्मा, डा. दीप प्रकाश जोशी, शैलेंद्र साह, कुंदन सिंह बिष्ट, सुरेश कुमार वर्मा, ललित सिंह रावत व गगन कुमार मटेला आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments