HomeBreaking Newsमोटाहल्दू ब्रेकिंग : कोविड केयर सेंटर में भर्ती ग्राम प्रधान से सेक्टर...

मोटाहल्दू ब्रेकिंग : कोविड केयर सेंटर में भर्ती ग्राम प्रधान से सेक्टर मजिस्ट्रेट की गरमा गरमी, ब्लाक प्रमुख और ग्राम प्रधान आए समर्थन में

विक्की पाठक

मोटाहल्दू। कोरोना संक्रमण के कारण कोविड केयर सेंटर में भर्ती खड़कपुर पंचायत के प्रधान शंकर जोशी से सेकटर मजिस्ट्रेट की वार्ड में उनके बिस्तर की चादर बदलने को लेकर गरमा गरम बहस हो गई। बाद में शंकर जोशी की सूचना पर आधा दर्जन से ज्यादा ग्राम प्रधान कोविड केयर सेंटर जा पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार खड़कपुर पंचायत के प्रधान शंकर जोशी इन दिनों मोटाहल्दू स्थित एसटीएच के छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। उनका कहना है कि पिछले सात दिनों से वे वार्ड में हैं, और उन्हें दिये गए बिस्तर पर चादर पिछले मरीज के समय की ही है। उनका कहना है कि आज उन्होंने कोविड केयर सेंटर की परिचारिका से कह कर एक साफ चादर निकलवा कर पुरानी चादर को स्वयं धोने की तैयारी की।

इस बीच पता लगा कि सेकटर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने परिचारिका को चादर देने पर डांट दिया। बाद में उन्होंने इस संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र टेलीफोन पर बात की। तो उन्होंने साफ कह दिया कि आप तो अपने घर से चादर मंगवा कर बदलें। सरकार की ओर से दस दिन से पहले कोई चादर बदलने का नियम नहीं है। शंकर जोशी के अनुसार जब उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट से इस तरह के नियम से और बीमारी फैलने की बात की तो वे उखड़ गए और उन्हें अपनी पावर दिखाने की बात कहने लगे।

मोटाहल्दू ब्रेकिंग : विभाग की लापरवाही से फूंका तुलारामपुर का पेयजल ट्यूबवेल, पानी को लेकर मचा हाहाकार

ग्राम प्रधान का कहना है कि जब वे इस केयर सेंटर में भर्ती हुए थे तो उन्हें जो कमरा दिया गया था वह पूरी तरह से गंदा था। उनसे पहले कमरे में रहे मरीज के जूठे बर्तन तक उन्होंने स्वयं साफ किये थे। अब अगर सरकारी मशीनरी मरीजों को साफ चादर भी उपलब्ध नहीं करा सकती है तो केयर सेंटर में क्या सुविधाएं दी जा रही है। यह आसानी से समझा जा सकता है। बाद में शंकर जोशी की सूचना पर आसपास की पंचायत के प्रधान ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी के साथ कोविड केयर सेंटर पहुंचे व सेक्टर मजिस्ट्रेट से बातचीत की। ग्राम प्रधानों में सीमा पाठक, विपिन जोशी, रमेश जोशी, कनिष्ठ प्रमुख श्रीकांत पांडे व भुबन प्रसाद आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments