HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज : रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक पूजा 20से देखें समय सारणी

ब्रेकिंग न्यूज : रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक पूजा 20से देखें समय सारणी

रामनगर। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए 05056/05055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2020 के मध्य किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा ।
रामनगर-आगरा फोर्ट त्रैसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को रामनगर से 17.50 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 18.20 बजे, बाजपुर से 18.50 बजे, लालकुआ से 19.36 बजे, पंतनगर से 19.48 बजे, किच्छा से 20.00 बजे, बहेड़ी से 20.18 बजे, इज्जतनगर से 21.10 बजे, बरेली सिटी 21.35 बजे, बरेली जं. से 21.55 बजे, बदायॅू से 22.55 बजे, सोरों से 23.38 बजे, दूसरे दिन कागसंज से 00.30 बजे, सिकन्दरा राव से 00.57 बजे, हाथरस सिटी से 01.32 बजे, मथुरा कैंट से 02.57 बजे, मथुरा जं. से 03.15 बजे, अछनेरा से 03.57 बजे तथा ईदगाह आगरा से 04.22 बजे छूटकर आगरा फोर्ट 05.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05055 आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आगरा फोर्ट से 13.05 बजे प्रस्थान कर ईदगाह आगरा से 13.19 बजे, अछनेरा से 13.52 बजे, मथुरा जं. से 14.55 बजे, मथुरा कैंट से 15.07 बजे, हाथरस सिटी से 15.43 बजे, सिकन्दरा राव से 16.09 बजे, कासगंज से 16.55 बजे, ऊझानी से 17.43 बजे, बदायॅू से 18.01 बजे, बरेली जं. से 19.15 बजे, बरेली सिटी से 19.33 बजे, इज्जतनगर से 19.57 बजे, बहेड़ी से 20.35 बजे, किच्छा से 20.55 बजे, पंतनगर से 21.10 बजे, लालकुआ से 21.40 बजे, बाजपुर से 22.23 बजे तथा काशीपुर से 23.05 बजे छूटकर दूसरे दिन रामनगर 00.15 बजे पहुचेेगी।

इस गाडी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।

Ad

ब्रेकिंग नालागढ़: खरूनी में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने 3 कुचले, एक की मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments