HomeUttarakhandAlmoraAlmora: नमामि गंगे अभियान में साफ—सुथरे होंगे चयनित गांव, प्लान बनाने के...

Almora: नमामि गंगे अभियान में साफ—सुथरे होंगे चयनित गांव, प्लान बनाने के निर्देश


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट में हुई। जिसमें डीएम ने नमामि गंगे अभियान के तहत चयनित ग्रामों के सॉलिड वेस्ट एवं लिक्विड वेस्ट के बेहतर एवं मानकों के अनुरूप निस्तारण हेतु प्लान बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन में हुए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चयनित 140 गांवों में टॉयलेट की उपलब्धता, गंदे नालों का के पानी कहां जमा हो रहा है, कचरे का निस्तारण किस पद्धति से किया जा रहा है, जैसे विषयों पर मैपिंग के साथ जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।बैठक में कोसी पुनर्जन्म अभियान के तहत किए गए वृक्षारोपण पर भी चर्चा की गई। उन्होंने ड्रेनेज प्लान के सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के 6 प्रमुख पर्यटन क्षेत्र (जागेश्वर, कोसी, चितई, सोमेश्वर, कसार देवी, मजखाली) में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड तैयार करने के निर्देश दिए। इसके लिए जिलाधिकारी ने भूमि चयन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव, परियोजना निदेशक चंद्रा फर्त्याल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेंद्र सिंह, कोसी सेल के समन्वयक शिवेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments